Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
छप्पर में लगी आग गृहस्थी हुई खाक,गांव के ही युवकों पर आग लगने का आरोप।
छप्पर में लगी आग गृहस्थी हुई खाक,गांव के ही युवकों पर आग लगने का आरोप।

छप्पर में लगी आग गृहस्थी हुई खाक,गांव के ही युवकों पर आग लगने का आरोप।
गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट
पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के मनिकापुर निवासी पीड़ित सनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात वह अपनी पत्नी के साथ गांव के बाहर छप्पर के बंगले के अंदर लेटा था। तभी बंगले में आग लग गई। शोर सुनकर आसपास के लोगो ने निजी संसाधन से आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया की गांव के ही निर्मल व कमल ने शुक्रवार सुबह मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी पुलिस से शिकायत की थी। इसी बात से खुन्नस खाकर दोनों ने रात में बंगले में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित दोनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to my channel


