टूंडला के बीआरसी महिला शिक्षक संघ ने होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
टूंडला के बीआरसी महिला शिक्षक संघ ने होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला के बीआरसी महिला शिक्षक संघ ने होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
टूंडला के परिषदीय स्कूल की अध्यापिकाय ने होली के पावन पर्व पर स्कूल की छुट्टी होने के बाद बीआरसी भवन पर महिला शिक्षक संघ ने होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया एक दूसरे के गुलाल लगाया और होली की आपस में शुभकामनाएं दी उसके बाद मिठाई आपस में खिलाई गई अध्यापिका प्रिया वर्मा ने कहा है कि इस होली के पावन पर्व द्वेष भावना छोड़कर प्रेम भाव से होली का पर्व मनाया गिले-शिकवे दूर करें आपस में प्रेम भाव रखें गुलाल से होली खेले क्योंकि केमिकल रंग आ रहे हैं केमिकल रंगों से बचाव करें शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रीमा सिंह ब्लॉक अध्यक्ष श्रेया वर्मा अलका इंदु नीतू रेनू यादव दीपिका शालिनी मुक्ता शिखा मंजू और बीआरसी स्टाफ राहुल सोनू गौरव सेवान सत्येंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


