टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट सुपौल के बैनर तले दुसरे दिन भी जारी रहा एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक का आमरण अनशन सह धरना-प्रदर्शन
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट सुपौल के बैनर तले दुसरे दिन भी जारी रहा एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक का आमरण अनशन सह धरना-प्रदर्शन

आलोक बादल ब्यूरो चीफ आवाज इंडिया लाइव सुपौल बिहार

सुुपौल:-आज दिनांक-03-03-2023 को भी टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई सुपौल के बैनर तले दुसरे दिन भी एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी हैं।
अनशन पर बैठे संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा जब तक एनआईओएस से डी.एल.एड प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों के प्रशिक्षिण उत्तीर्णता की तिथि को संसोधित करते हुए 31.03.2019 कर एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों के फिक्सेशन की आदेश सहित अन्य छह सूत्री मांगों की पूर्ति ऑन द स्पाट नहीं कर दी जाती हैं तब तक अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों का संघ के बैनर तले आमरण-अनशन जारी रहेगा।
अनशन पर बैठे संघ के जिला महासचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि डीईओ कार्यालय सुपौल के द्वारा एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक का जबरदस्ती प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के मुद्रण तिथि 22.05.2019 को प्रशिक्षित मानकर पहले गलत फिक्सेशन कर दिया और अब एनआईओएस डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षकों को 31.03.2019 के बाद प्रशिक्षित बताकर नव नियुक्त कर पुनः उनके वेतन र्निर्धारण एवं वेतन कटौती का आदेेश डीईओ कार्यालय सुपौल के द्वारा दी गई हैं जो सरासर गलत हैं जब तक इस आदेश को वापस नहीं ली जाती है।
तब हम सभी शिक्षक आमरण अनशन सह धरना-प्रदर्शन में बनें रहेंगे।वही अनशन बैठें संघ के प्रखंड संयोजक पवन कुमार पासवान ने कहा कि डीईओ कार्यालय सुपौल से गलत आदेश पत्र निर्गत होने से एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों का एक मुश्त सात हजार रूपए प्रतिमाह की नुकसान और सात साल की पिछली सेवा को शून्य की जा रही हैं।
जबकि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान नोएडा उतर प्रदेश ने अपने कार्यालय के पत्रांक-F-7-104/2018/NIOS/EVAL/D.EL.Ed दिनांक-10.03.2022 के द्वारा स्पस्ट कर दिया गया हैं कि सभी एनआईओएस डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक का प्रशिक्षण उत्तीर्णता की तिथि 31.03.2019 हैं और 22.05.2019 प्रमाण-पत्र की मुद्रण तिथि है फिर भी शिक्षकों के बीच शिक्षा विभाग पटना और सुपौल के द्वारा भ्रम फैलाकर एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती और 15% अंतर वेतन भुगतान रोककर प्रताड़ित कर शिक्षक को प्रताड़ित कर रहे हैं।
वही संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार झा ने कहा जब तक एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों के वाजिब हक 15% अंतर वेतन भुगतान सहित अन्यांय सभी मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती है तब तक आमरण-अनशन अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी रहेंगे।
*आज का मुख्य मांग।*
1.एनआईओएस डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक की प्रशिक्षण उत्तीर्णता की 22.05.2019 की तिथि को संसोधित करते हुए 31.03.2019 से फिक्सेशन की जाय।
2. सभी शिक्षकों के साथ एनआईओएस डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षकों का भी पन्द्रह प्रतिशत अंतर बकाया वेेतन का अविलंब भुगतान किया जाय।
3. नव नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड पे का लाभ दी जाय।
4.बेसिक ग्रेड के B.Ed योग्यताधारी शिक्षकों के लिए संवर्धन की व्यवस्था शीघ्र की जाय।
5.अप्रशिक्षित शिक्षक का कार्य अवधि का बकाया वेेतन शीघ्र भुगतान किया जाय।
6.अप्रशिक्षित शिक्षकों पुनः सेवाकालीन प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने का अवसर दिया जाय।
7.सेल्फी खींचकर प्रतिदिन पदाधिकारी के द्वारा निर्मित ह्वाटसएप समूह में फोटो भेजने के आदेश को वापस लिया जाय।
आज के बैठक में निम्नांकित शिक्षक उपस्थित थे।
जिला कोषाध्यक्ष आमोद कुमार,जिला मीडिया प्रभारी चंदन कुमार मंडल,प्रखंड संयोजक बसंतपुर चंदन कुमार झा,प्रखंड प्रवक्ता राघोपुर पंकज कुमार मिश्रा,प्रखंंड कोषाध्यक्ष त्रिवेणीगंज नरेश कुमार निराला,प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणीगंज किशोर कुमार यादव,प्रखंड अध्यक्ष छातापुर सिजेंद्र कुमार सुमन,प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक कुमार दास,प्रखंड सचिव उमाशंकर दास,भावी प्रखंड अध्यक्ष किशनपुर ललित कुमार यादव,सचिव मनीभूषण यादव,प्रखंड सचिव पिपरा अशोक कुमार,प्रखंड कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार मेहता,रामानंद कुमार,संजू कुमारी,निर्मला कुमारी,अभिलाषा कुमारी,नाहिदा तबस्सुम,रामानंद मंडल,जमाल हैदर,अमित कुमार,राजा राम साह,अशोक कुमार,रविंद्र कुमार, पशुपति नाथ मिश्रा,महबूब आलम, विनोद कुमार,विमल देवेंद्र कुमार,मोहम्मद नूर आलम,मो.अमरेंद्र कुमार, ललित कुमार, विनोद कुमार यादव, बिंदुल प्रसाद, मनीष कुमार, उमा शंकर दास, पवन दास,राजदेव कुमार राकेश कुमार,अभिलाषा कुमारी,जितेंद्र कुमार चंचल,पंकज कुमार मिश्र, किशोर कुमार,रामानंद कुमार मंडल, जमाल हैदर,अमित कुमार, राजा राम साह,रविंद्र कुमार, पशुपति नाथ मिश्रा,विनोद कुमार विमल,देवेंद्र कुमार, मोहम्मद नूर आलम,अमरेंद्र कुमार,ललित कुमार, विनोद कुमार यादव, बिंदुल प्रसाद, मनीष कुमार, उमा शंकर दास, पवन दास, राजदेव कुमार राकेश कुमार, अभिलाषा कुमारी, जितेंद्र कुमार चंचल कुमार सुमन,मिहिर कुमार,मिश्रा,दीपक कुमार दास,जयप्रकाश सिन्हा,अजय कुमार मेहता,फैजुल्लाह,गजाली,सहित हजारों की हजार संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



