हाईवा ट्रक और मोटर साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत
हाईवा ट्रक और मोटर साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*ANCHOR :-* सहरसा जिला अंतर्गत सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पास सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें सोनबरसा कचहरी की ओर से आ रहे हाइवा ट्रक और सहरसा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल होंडा शाइन से धक्का लगने से मोटरसाइकिल पर सवार एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई हैं।मोटरसाइकिल चालक मृत व्यक्ति का पुत्र विकास कुमार से मिली जानकारी के अनुसार
दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का नाम बिजल साह ठुड्ढी मोहनपुर चौथम थाना खगड़िया जिला का रहने वाला है।वह सहरसा से अपने बेटी के यहां से घर ठुट्ठी मोहनपुर जा रहे थे। बिशनपुर गांव के पास सोनबरसा कचहरी की ओर से आ रहे हैं हाइबा ट्रक के द्वारा मोटरसाइकिल में धक्का मारा गया और पीछे में सवार व्यक्ति के सर पर ट्रक का चक्का चढ़ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर सोनबरसा कचहरी पुलिस और सदर थाना प्रभारी सुधाकर कुमार पहुंच चुके हैं। स्थिति को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। मृतक के परिजन भी पहुंच चुके हैं।
Subscribe to my channel



