सुपौल बिहार तीन दुकानों में आग लग जाने से लाखों का समान जलकर राख।
तीन दुकानों में आग लग जाने से लाखों का समान जलकर राख।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत लहरनियाँ चम्पावती चौक पर कई दुकानों में रात्रि समय आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख होने की है।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया की रात्रि समय चौक बनी दूकानों में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया।
जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया की रात्रि समय किसी अज्ञात लोगों के द्वारा कई दुकानों में दुश्मनी से आग लगा दिया।
जिस कारण एक दवाई दुकान, दो इलेक्ट्रॉनिक दुकान,पूरी तरह जलकर राख हो गया।
साथ हीं ये भी बताया की चौक पर सिर्फ लोगों का दुकान है।
वैसे आग लगने की सम्भावना किसी तरह की नहीं है।
क्योंकि नाहीं तो चौक पर कोई खाना बनता है।
नाहीं तो चौक पर किसी तरह का ठंढ में लकड़ी जल रहा था।
इससे प्रतीत होता है की आग किसी अज्ञात लोगों के द्वारा लगाया गया है।
हालांकि ये जाँच का विषय है।
आग कैसे लगी, आग किसने लगाई।
तीन दुकानों में एक दुकान सुबोध यादव, का था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक समान कम्प्यूटर,फोटो स्टेट,मशीन, लेमिनेशन मशीन अन्य कागजात था।
वहीं दूसरा दुकान इंद्रेश यादव,का था जिसमें दवाई बेच रहा था।
साथ हीं तीसरा दुकान अमरेंद्र यादव, का था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक समान पंखा, मोटर, अन्य सामान था।
तीनों दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग पर काबू ग्रामीणों और दमकल के द्वारा किया गया।
थाना में आवेदन दिया गया है।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Subscribe to my channel



