भगवान राम की तपोस्थली मैं आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया मौर्य
भगवान राम की तपोस्थली मैं आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया मौर्य

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

भगवान राम की तपोस्थली मैं आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया मौर्य
महाकवि गोस्वामी श्री तुलसीदास जी की लिखी श्री रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी वा करोड़ों लोगों की आस्था को चोंट पहुंचाने वाले नेवला प्रसाद के चित्रकूट आगमन की खबर जैसे ही लगी गोस्वामी जी की जन्मस्थली राजापुर सहित पूरे जनपद में ये खबर आग की तरह फैल गई।
तुलसी चौक राजापुर सहित अन्य सभी जगहों जनपद के मुख्य आगमन मार्गो में सुबह से गुस्साए लोग विधर्मी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को श्री रामचारित मानस पर लिखी चौपाइयों को अर्थ सहित समझाने के लिए एलर्ट मोड़ पर बैठे रहे। और स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
मगर ऐसा लगता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने चौपाई में लिखे ताड़ना शब्द का जो उल्टा सुल्टा अर्थ निकाला है । उसी पर अड़ा हुआ है ।
और जनपद वासियों की ताड़ना के डर से ताड़ना का सही अर्थ क्या है समझना ना पड़े शायद इसलिए दौरा कैंसिल कर दिया।,,
लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य कल से शोसल मीडिया में पड़ रही विरोधी पोस्टों से डर गए। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गोस्वामी गोस्वामी श्री तुलसीदास जी का जन्म चित्रकूट जनपद के राजापुर में हुआ था ,, जिसकी वजह से गोस्वामी जी के जन्मस्थान वा जनपद वासियों में आक्रोश का होना स्वाभाविक है,,
जो आज देखने को मिला पूरे जनपद के हर प्रवेश द्वार पर सैकड़ों सनातनी ,तुलसी भक्त सैकड़ों की तादाद में देखने को मिले।
मगर श्री रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को उसकी गलती का एहसास कराने वा तड़ना का अर्थ समझाने को आतुर बैठे जनपद वाशियों की मंशा पूरी नहीं हो सकी।
स्वामी प्रसाद मौर्य डर गया नहीं आया,, धर्म विरोधियों को सबक लेना चाहिए इससे इस मौके पर बहुत अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



