
69 लीटर विदेशी शराब गिरफ्तार
सहरसा से सुभाष राम पत्रकार सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट ओपी अंतर्गत
पतरघट पुलिस ने बिशनपुर गांव वार्ड नंबर 3 से संध्या गस्ती के दौरान स अ नि सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा
69 लीटर विदेशी शराब 120 एमएल सेवन PM व्हिस्की को गिरफ्तारी किया।
पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि संध्या गस्ती रात्रि में
बिशनपुर वार्ड नंबर 3 में किया। मद निषेद अधिनियम कार्रवाई किया गया।
Subscribe to my channel


