सड़क हादसे में अलग अलग जगहों पर दो मजदूरों की मौत हो गयी
सड़क हादसे में अलग अलग जगहों पर दो मजदूरों की मौत हो गयी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में बीते देर रात 19 फरवरी रविवार को सड़क हादसे में अलग अलग जगहों पर दो मजदूरों की मौत हो गयी। एक घटना सदर थाना क्षेत्र के अमन चौक सहरसा बस्ती की बताई जा रही है तो वहीं दूसरी घटना जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के तिरी गांव के पास की बताई जा रही है।वहीं पुलिस दोनो शव की पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में लगी हुई है।।
जानकारी हो कि एक मृतक मजदूर का नाम गोपाल साह है जिसका उम्र 22 साल है जो सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी गांव वार्ड नं 37 का रहने वाला बताया जा रहा है।तो वहीं दूसरे मृतक मजदूर का नाम जिटो साह है जिसका उम्र 65 साल है जो सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव वार्ड नं 8 का रहने वाला बताया जा रहा है।बतातें चलें कि 22 वर्षीय युवक मजदूरी करके घर का सामान लेकर देर रात घर जा रहा था उसी दौरान एक ट्रक मजदूर के बाइक में जोड़दार ठोकड़ मारा जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।और जो ट्रक ठोकर मारकर घटना स्थल से भाग रहा था उसको पब्लिक के द्वारा पीछा करते हुए पकड़ा और सौरबाजार थानां की पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।वहीं दूसरे 65 वर्षीय मृतक मजदूर जटो साह बीते देर रात मकान की ढलाई कर ट्रेक्टर से घर वापिस आ रहा था उसी दौरान बांस से लदा ट्रक ट्रेक्टर में ठोकर मार दिया जिससे मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।ट्रेक्टर पर सवार मजदूर जख्मी मजदूर को नजदीक के लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज ले गया जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया।
आज सोमवार को दोनो मृतक मजदूरों के परिजनो के द्वारा शव को सदर अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।वहीं मृतक मजदूर के परिजन साजन शर्मा ने बताया कि हमलोग को रात में सूचना मिली कि अमन चौक सहरसा बस्ती के पास एक ट्रक ने मजदूर के बाइक में ठोकर मार दिया जिससे उक्त मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।और दूसरे मजदूर के ग्रामीण अब्दुल ने बताया कि बैजनाथपुर तिरी के पास बांस लदा हुआ ट्रक ट्रेक्टर में ठोकर मार दिया।मजदूर ट्रेक्टर पर बैठा हुआ था।उसी दौरान जख्मी हो गया जिसको नजदीक के लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।उन्होंने ये भी बताया कि ये मजदूर किसी मकान की ढलाई कर घर वापिस आ रहा था जो हादसे का शिकार हो गया।
Subscribe to my channel


