बांदा जनपद में अवैध खनन माफिया का तांडव
बांदा जनपद में अवैध खनन माफिया का तांडव

बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़
बांदा जनपद में अवैध खनन माफिया का तांडव,
बांदा जनपद की बबेरू तहसील के कमासिन थाना क्षेत्र में चल रही लोहरा बालू खदान में खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध तरीके से खनन की कहानी।
प्रकति के साथ किया जा रहा खिलवाड़।
नदी कि धारा को मोड़ा जा रहा है और एनजीटी के नियमों को बेधड़क तोड़ा जा रहा है।
माफिया की हनक इतनी है कि खुलेआम अवैध खनन होने के बावजूद बांदा जनपद का शासन प्रशासन जनपद की नदियों की तबाही का तमाशा देख रहा है।
तस्वीरों में दिख रही बांदा और चित्रकूट की सीमा पर स्थित कमासिन थाना क्षेत्र के गांव लोहरा में बह रही ये बागेन नदी है जो अपने आप को खुद में समेटे हुए हल्के हल्के छोटी सी धारा लिए बहने का प्रयास कर रही थी। मगर इस नदी पर खनन माफियाओं द्वारा कुछ इस तरह से बुल्डोजर चलाया गया कि नदी का अस्तित्व ही खतम हो गया।
लोहरा की इस वैध खदान में खनन माफियाओं द्वारा खनन से संबंधित ऐसा कोई भी नियम नहीं है जो तोड़ा ना जा रहा हो। बड़ी बडी मशीनों के तांडव से इस छोटी सी नदी की धारा पूरी तरह से टूट चुकी है 40,,40 फीट गहरे गड्ढों में नदी का पानी समा गया है। निजी कास्तकारों की जमीन को दबंगई के दम पर कुछ इस कदर रौंदा जा रहा है,, कि सत्ता पक्ष के ब्लॉक प्रमुख भी अपनी जमीन बचाने के लिए दर भटक रहे हैं।
खनन माफिया ने बांदा जनपद के शासन प्रशासन पुलिस को अवैध खनन की मलाई चटाकर अंधा कर दिया है।जिसके दम पर खनन माफिया ने पूरे गांव की बालू खदानों पर दबंगई के दम पर कब्ज़ा कर रखा है । ना पट्टे का सीमांकन और ना रास्ते में पड़ कास्तकरों की सहमति ऐसा लगता है जैसे शासन प्रशासन ने इस खनन माफिया को अवैध खनन करने की खुला छूट दे रखी है।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



