जेसीबी और बाइक के आमने सामने टक्कड़ में बाइक सवार की हुई मौत
जेसीबी और बाइक के आमने सामने टक्कड़ में बाइक सवार की हुई मौत
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* जेसीबी और बाइक के आमने सामने टक्कड़ में बाइक सवार की हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम।जेसीबी चालक हुआ फरार।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज रविवार को साम में जेसीबी और बाइक के आमने सामने टक्कड़ में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।वहीं जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया।मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआ जोड़ी पाखर के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान भवेश यादव पिता मोहन यादव के रूप में हुई है जो सहरसा जिले के बलवा ओपी थानां क्षेत्र के मोहनपुर गांव वार्ड नं 7 का रहने वाला बताया जा रहा है।मृतक भवेश यादव सहरसा से अपने गांव मोहनपुर जा रहा था जहां रास्ते में रहुआ जोड़ी पाखर के पास तेज गति से आ रही जेसीबी चालक बाइक सवार को आमने सामने ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोग जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया ।जहां जख्मी युवक का इलाज के दौरान मौत हो गयी।
वहीं इस घटना को लेकर सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रहुआ जोड़ी पाखर के पास एक्सीडेन्ट हो गया।जेसीबी और बाइक का आमने सामने टक्कड़ में।जिसमे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।मृतक युवक बलवा ओपी क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला था और युवक की पहचान भवेश यादव के रूप में हुई है।