Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
फ़ाइलेरिया एवं कृमि नाशक दवा खाने से आधा दर्जन बचे हुए बीमार
फ़ाइलेरिया एवं कृमि नाशक दवा खाने से आधा दर्जन बचे हुए बीमार

गढ़वा झारखंड
संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर राजकीय मध्य विद्यालय महुआ धाम दिन शनिवार को सहिया चंपा देवी द्वारा बच्चे को फाइलेरिया एवं कृमि नाशक दवा खिलाया गया जिससे आधा दर्जन बच्चे हुए बीमार घटना की सूचना पाकर कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी एवं हरिहरपुर मुखिया अनुज कुमार सिंह घटना को जायजा लिया वही कांडी वीडियो ने स्थिति को गंभीर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को फोन से बात कर तत्काल एंबुलेंस मंगाकर सभी बीमार बच्चे को रेफरल अस्पताल मझियांव भेज दिया गया
Subscribe to my channel

