सुपौल बिहार करोड़ों की लागत से जल नल योजना में धांधली करने का मामला सामने आया
करोड़ों की लागत से जल नल योजना में धांधली करने का मामला सामने आया

रिपोर्ट दिनेश दिवाकर
*करोड़ों की लागत से जल नल योजना में धांधली करने का मामला सामने आया*
पूरा मामला: सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत मानगंज पश्चिम वार्ड नंबर 1 में डोला काजाहा में जल नल योजना में धांधली करने का मामला सामने आया
उसी जगह पर बचत के लिए ठेकेदार ने छोटा पाइप लगवा दिया है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी नहीं जा रहा है
अब देखना लाजमी होगा क्या सुशासन बाबू के राज में ऐसा ही चलता रहेगा या करोड़ों रुपया की लागत का सामान लगाया हुआ खराब पड़ा रहेगा ग्रामीणों के यहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे ग्रामीणों ने विरोध किया तब भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है ऐसे में जनता क्या करेगी वही पदाधिकारी की मिलीभगत से पदाधिकारी ध्यान नहीं देते हैं क्या करेंगे जनता के चाचा एवं भतीजा देखिए क्या सब हो रहा है मै पदाधिकारी से आग्रह करूंगा की वह स्वयं मौके पर आकर देखें जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके और करोड़ों का लागत का सामान यूं ही बेकार ना हो
*आवाज इंडिया लाइव से दिनेश दिवाकर की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



