चित्रकूट आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर याद किया गया
आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर याद किया गया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर याद किया गया
चित्रकूट- जिले पराक्रम दिवस के रुप में मनाई गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती सुभाष चंद्र बोस देश के महान नेताओं में से एक थे. स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. वो भारत के एक क्रांतिकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अधिक योगदान दिया था नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिले में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इसी कड़ी में सनराइज इंटरनेशनल स्कूल सरधुवा में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम की शुरुवात सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा द्विवेदी द्वारा नेता जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके की गई इस मौके पर विद्यालय के संचालक शिवम् सिंह ने संबोधन करते हुऐ कहा कि बोस का प्रमुख नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वर्तमान समय में युवाओं को नेताजी के आदर्श पर चलकर देश की सेवा में निस्वार्थ रूप से योगदान देने की जरूरत है इसी क्रम में विद्यालय के हेड क्लर्क बालकृष्ण विश्वकर्मा ने कहा कि देश का युवा देश की आजादी में नेताजी के योगदान को हमेशा याद रखेंगे। विद्यालय के अधायापिकाओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और नेता जी बोस के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर विद्यालय के बालकृष्ण विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार, अवनीश कुमार, शशिकांत, उमाशंकर, अनामिका सिंह, रेश्मा सिंह, रूबी समेत सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं वा देश के भविष्य नौनिहाल बच्चे मौजूद रहे।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



