Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

सहरसा बिहार शिक्षा मंत्री के विवादित बयान को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता महावीर मंदिर में रामायण पाठ किया।

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता महावीर मंदिर में रामायण पाठ किया।

Spread the love

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

Anchor vo….खबर बिहार के सहरसा से है जहां बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर यादव के विवादित बयान पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर के महावीर मन्दिर में रामायण पाठ करके शिक्षा मंत्री को सदबुद्धि देने की मांग की। रामायण पाठ कर रहे बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बिहार सहित पूरे देश मे महागठबंधन के लोग जातीय दंगा फैला रहे हैं और पूरे बिहार और देश को तहस नहस करने पर आमादा हैं इसलिए हमलोग भगवान श्री राम और बजरंग बली के समक्ष रामायण पाठ कर रहे हैं और बिहार के शिक्षा मंत्री को सदबुद्धि देने की मांग कर रहे हैं।
वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि जिस तरह से बिहार सहित पुरे देश में जातीय दंगा फैलाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और जदयू लग चुका है की बिहार को हमलोग जातीय दंगा में फैलाकर तहस नहस कर देंगे धर्म संस्कृति को समाप्त कर देंगे।इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रामचन्द्र जी और हनुमान जी के सामने मंदिर में भारतिय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता हरेक मंदिर में रामायण पाठ कर रहे हैं जो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जी को प्रभु रामचंद्र भगवान सद्बुद्धि दें ।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि रामचन्द्र भगवान और हनुमान जी से प्राथना करते हैं कि शिक्षा मंत्री के साथ साथ जदयू और राजद के परिवारों को सद्बुद्धि दें कि भारत के धर्म और संस्कृति को बचाने का काम करें।
वहीं भाजपा के पूर्व विधायक संजीव झा ने कहा कि शिक्षा मंत्री बिहार में लोगों को संस्कारित करें शिक्षित करें।वह इस तरह के कुसंस्कार पैदा करने के लिए रामायण पर प्रश्न उठाते है।उन्हीं के सद्बुद्धि के लिए यह है जो पूरे मंत्रिमंडल के साथ साथ सबको सद्बुद्धि दें ,जो वोट बैंक के राजनीतिक के लिए अपने सनातन को हिन्दू सांस्कृति को मानने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का अपमान न करे।

 

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com