सहरसा बिहार सहरसा में युवक को बरामद किया गया। 6 जनवरी से लापता था, डीएसपी हाफिज मनी ने खुद किया खुलासा।
सहरसा में युवक को बरामद किया गया। 6 जनवरी से लापता था, डीएसपी हाफिज मनी ने खुद किया खुलासा।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* खबर सहरसा से है जहां किराना व्यवसाई के बेटे का अपहरण मामला में अपहृत मिठ्ठू कुमार की बरामदगी हो गई है।सदर थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ता ने मिठ्ठू कुमार को पुलिस के दबिश के कारण छोड़कर हुआ फरार हो गया। दरअसल 6 जनवरी की सुबह मिठ्ठू कुमार को दुकान जाने के दौरान अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ता के द्वारा तीन लाख रुपया का मांग भी किया गया था फोन करके।जिसके बाद से घर के लोग काफी परेशान थे और इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई। सदर थाना की पुलिस को सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मिठ्ठू कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। और आज बरामद कर लिया गया। हेड क्वार्टर डीएसपी एजाज मानी हाफिज की माने तो 6 जनवरी को मिठ्ठू कुमार का अपहरण हुआ था जिसके बाद पुलिस की दबिश के कारण अपहरणकर्ता अपहृत मिठ्ठू को सदर थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया। हालांकि अपहरण किराना व्यवसाई के रिश्तेदारों द्वारा किए जाने की बात कहे और पैसे के लेनदेन के कारण होने की बात उन्होने कहीं। मामला अपहरण का दर्ज किया गया है और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात उन्होने कहीं।
*्
Subscribe to my channel



