सहरसा बिहार सहरसा में ठंड का कहर। नगर निगम और जिला प्रशासन बना लापरवाह। कहीं भी अलाव की मुक्कमल व्यवस्था नहीं।
सहरसा में ठंड का कहर। नगर निगम और जिला प्रशासन बना लापरवाह। कहीं भी अलाव की मुक्कमल व्यवस्था नहीं।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में इन दिनों कराके की ठंढ पर रही है।आम अवाम कपकपाती ठंड से हलकान और परेसान हो गया है।वहीं नगर निगम प्रशासन और नगर निगम की तरफ से कोई अलाव की व्यवस्था नहीं कि गयी है।फल विक्रेता लोग खुद अपने से फल वाला कार्टन जलाकर ठंड से बचने की कर रही है कोशिस।वहीं जिला प्रशासन और नगर निगम लापरवाह बना हुआ है।जिले में कहीं भी किसी भी चौक चौराहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था अभी तक नहीं किया गया है।कपकपाती ठंढ से लोग परेसान है।आप तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि फल वाले दुकानदार कैसे अपना फल वाला कार्टन जलाकर अलाव तापते नजर आ रहे हैं।फल वाले दुकानदार के अलावे कुछ लोग भी अलाव ताप रहे है।
वहीं कपकपाती ठंड को लेकर शिक्षक निशांत कुमार ने बताया कि मैं शिक्षक हूँ और सुपौल से आ रहा हूँ।पूरे कमिश्नरी में ठंढ की हालत बहुत खराब हो चुकी है खासकर सहरसा में बद से बदतर होती जा रही है।पॉकेट से हांथ निकालना मुश्किल हो रही है।उन्होंने ये भी कहा कि यहां अलाव देखे तो रुक गए।प्रशासन को चाहिए कि कोई रक्षात्मक व्यवस्था और अलाव की व्यवस्था करवाई जाय।
वहीं वैद्यनाथ गुप्ता ने बताया कि सहरसा में कड़ाके की ठंढ पर रही है और जिला प्रशासन और नगर की तरफ से कोई अलाव की व्यवस्था नही की गई है।कचहरी चौक और थानां चौक पर फल वाले फल का कार्टन जलाकर अलाव की व्यवस्था किया है।जहां हमलोग अलाव ताप रहे हैं।नगर परिषद और जिला प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है।वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर दो दिन के अंदर अलाव और कम्बल की व्यवस्था जिला प्रशासन और नगर निगम नहीं करता है तो हम भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
Subscribe to my channel

