फिरोजाबाद घने कोहरे के चलते ट्रेन से 4गाय 2 नंदी कटे एक नंदी घायल
घने कोहरे के चलते ट्रेन से 4गाय 2 नंदी कटे एक नंदी घायल

टूंडला फिरोजाबाद

घने कोहरे के चलते ट्रेन से 4गाय 2 नंदी कटे एक नंदी घायल
टूण्डला 1 जनवरी,रेलवे आउटर, चुल्हावली में रेल ट्रेक पर आधा दर्जन से अधिक गाय ट्रेन की चपेट आने सें प्राण गवाँ बैठी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रातः सूचना होने पर बजरंग दल के वरून सोलंकी सभी सहयोगीयों के साथ मौके पर पहँचे तो वरून जी द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चोटिल गौवंश के इलाज का प्रबंधन किया साथ ही मृत गौ माता के क्रिया कर्म का पबंध करते हुऐ जे.सी.बी. द्वारा गड्डा खुदवा कर नमक आदि डाल विधिवत क्रियाकर्म कराया, इसी बीच किन्ही कारणों से आर.पी.एफ. ने जेसीबी को काम रुकवा जब्त कर लिया, बाद में बजरंग दल, जिलप्रशासन व अन्य हिन्दू वादी संगठनों के हस्तक्षेप के बाद मशीन को रिलीज कर दिया तब कहीं जाकर देर शाम सभी गायों का अंतिम संस्कार पूर्ण हो सका।
वरुन सोलन्की ने बताया कि घने कोहरे कारण राय की रेल ट्रेक पर चपेट में आने की घटनाओं मे इजाफा हुआ है,सभी का अंतिम संस्कार करा घायल गौवंश के इलाज की व्यवस्था करा दी गई है। इस दौरान एन. डी. जी,योगेश जी,के.सी.कालू जी, मोनु वैष्णव, नितिन सोनी, दीपक जी, आमन पचोरी, हिमान्शू, नकुल फोजदार, अर्जुन रेड्डी आदि ने सहयोग किया ।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


