सहरसा बिहार विधान परिषद देवेश कुमार का बयान। नीतीश कुमार का नारा है।
विधान परिषद देवेश कुमार का बयान। नीतीश कुमार का नारा है।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह विधान परिषद सदस्य देवेश मिश्रा अतिथि गृह पहुंचे।जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये।इस बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक संजीव झा,पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव,जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, शिवभूषण, डॉ विजय शंकर, सिद्धू,सुमित,भाजपा नेत्री लाजवंती झा सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
वहीं बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता भी किया गया।जहां मीडिया ने सवाल किया कि लालू यादव को लेकर सीबीआई जांच टीम आयी थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा था कि हमलोग फिर एक साथ हो गए हैं इसलिए भाजपा वाले बोल रहे हैं।इसी बयान को लेकर भाजपा के विधान परिषद सदस्य देवेश मिश्रा ने कहा कि माननीय सुशील कुमारं मोदी जी जो राज्य सभा सांसद हैं उन्होंने ट्वीट करके कहा कि जो भी सीटीसी घोटाला है और जो भी कागज था सब जदयू के नेताओं के माध्यम से ही मिले थे।इसका खुलासा माननीय सुशील कुमार मोदी जी ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था।उन्होंने ये भी बताया कि अगर जदयू वाले या नीतीश कुमार ऐसी बात करते हैं तो उनकी बात पर कोई विश्वास नहीं करता है।नीतीश जी का नारा है फ़सायेंगे हम और बचाएंगे भी हम।चारा घोटाला में कौन सब पीटीशनर थे लालन सिंह,थे,शिवानन्द तिवारी जी थे। अभी आयी आर सीटीसी घोटाले के जितने कागजात है उस समय कौन सी सरकार थी और कागजात कहाँ से मुहैया कराया गया।इसपर अगर आप जाएंगे तो नीतीश कुमार जी जो भी कहेंगे उसको लोग अब गंभीरता से नहीं लेता हैं।
Subscribe to my channel

