Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढ़वा झारखंड गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरीगावा ग्राम में हो रहे स्व रामप्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट हरिगावा क्लब का फाइनल मैच आज दो टीमों के बीच खेला गया

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरीगावा ग्राम में हो रहे स्व रामप्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट हरिगावा क्लब का फाइनल मैच आज दो टीमों के बीच खेला गया

Spread the love

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरीगावा ग्राम में हो रहे स्व रामप्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट हरिगावा क्लब का फाइनल मैच आज दो टीमों के बीच खेला गया

संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

जिसमे पहला टीम पंसा और दूसरा टीम गोडाडीह मोहमदगंज के बीच खेला गया जिसमे पांसा की टीम टॉस जीतकर गोडाडीह को बलेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए और गोडाडीह की टीम निर्धारित 16 ओवर में 144 रन बनाया और पंसा की टीम 16 ओवर में मात्र 119 बनाई और 25 रन से इस मैच को हर गई मैं ऑफ दी मैच सोनू कुमार को दिया गया जिन्होंने अपने टीम के लिए 44 रन और 2 विकेट लिए विनर टीम को 15000 पंद्रह हजार और एक ट्रॉफी दिया गया और रनर टीम को 8000 आठ हजार और एक ट्रॉफी दी गई और सभी प्लेयर को एक एक कप दिया गया इस मैच में मुख्य रूप से अध्यक्ष विपुल कुमार सिंह ,सचिव शैलेश कुमार पासवान,कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ,संचालक राजा कुमार सिंह और इस मैच के भावी और महान नायक लमारीकला मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने इस पूरे मैच में अहम भूमिका निभाई और सभी सम्मानित अतिथि को पुष्प की माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए
अंपायर के रूप में सूरज कुमार और पिकु पासवान कॉमेंटेटर राहुल पांडेय स्कॉरिंग राहुल कुमार सिंह कर रहे थे आज के मुख्य अतिथि राजद के भावी प्रत्यासी श्री नरेश सिंह ,प्रखंड प्रमुख पिंकु पांडेय, उपप्रमुख नारायण यादव, दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी, और उनके पति सुजीत कुमार रजक, उतरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, थाना प्रभारी फैज़ रवानी ,बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, युवा सेना के अध्यक्ष अनूप कुमार उपाध्याय पिंकु सिंह ,सुनंद कुमार दिनेश पासवान , बब्लू सिंह,अक्षयबरनाथ चंद्रवंशी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com