Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट बरद्वारा साधन सहकारी समिति में खाद वितरण में परेशान सचिव
बरद्वारा साधन सहकारी समिति में खाद वितरण में परेशान सचिव

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
बरद्वारा साधन सहकारी समिति में खाद वितरण में परेशान सचिव
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत बरद्वारा साधन सहकारी समिति में पर्याप्त खाद प्राप्त ना होने की वजह से परेशान क्षेत्रीय ग्रामीण पूरे चित्रकूट जनपद में डीएपी खाद की किल्लत यूरिया खाद मिलने में भी समस्या संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करने पर नहीं होती संतोषजनक वार्ता चिल्ली मल पंप कैनाल अंतर्गत काफी अधिक भूमि सिंचित होने की वजह से उक्त सहकारी समिति में अधिक खाद की आवश्यकता है नहीं मिल पा रही समय से किसानों को खाद एक-एक बोरी के लिए परेशान किसान आखिर प्राइवेट दुकानों पर कहां से आती है खाद ग्रामीणों द्वारा प्राप्त वीडियो इस मौके पर बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया