सहरसा बिहार सहरसा में शिक्षिका ने वार्ड सदस्य को मारा थप्पड़। जांच टीम के सामने मारा था।
सहरसा में शिक्षिका ने वार्ड सदस्य को मारा थप्पड़। जांच टीम के सामने मारा था।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के उर्दू र्प्राथमिक विद्यालय फेकराही में 1 वर्ष से एमडीएम बंद है।एमडीएम बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा विभाग को दी गयी थी।एमडीएम बंद रहने को लेकर जांच टीम पहुंची। जांच टीम के सामने एक महिला शिक्षिका ने महिला वार्ड सदस्य को थप्पड़ जड़ दिया,जिसका वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि 21 नवंबर को फेकराई के वार्ड सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को 1 वर्ष से एमडीएम बंद रहने की शिकायत की थी ।ग्रामीणों ने विद्यालय में एमडीएम चालू कराने की मांग की थी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में जांच के लिए टीम को भेजा ,जहां जांच पदाधिकारी की मौजूदगी में ग्रामीण व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष वार्ड सदस्य अफसाना खातून ने विद्यालय में एमडीएम नहीं चलाने की शिकायत की। इसके बाद जांच स्थल पर ही ग्रामीण व शिक्षक में भिड़ंत हो गई फिर हाथापाई होने लगी। इस पर जांच टीम किसी तरह वहां से भाग खड़े हुए।
इस वायरल में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे विद्यालय की सहायक शिक्षिका यासमीन परवीन वार्ड सदस्य अफसाना खातून को थप्पड़ जड़ते नजर आ रही है।वहीं विद्यालय के एचएम सहित सहायक शिक्षकों का आरोप है कि पहले ग्रामीणों ने हाथापाई की उसके बाद अपनी सुरक्षा में शिक्षकों को हाथापाई करनी पड़ी ।बी ई ओ सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि राज्य सूचना आयोग में चले आने के कारण हम वहां अनुपस्थित थे।मुझे कोई जानकारी नहीं है जानकारी ली जा रही है बीईओ के लेखपाल धीरज कुमार ने बताया कि कुछ विवाद अवश्य हुआ है लेकिन प्रधानाध्यापक से संपर्क नहीं हो पा रहा है इस कारण मामले की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
Subscribe to my channel



