फिरोजाबाद नगरीय निकाय में नगर निगम सहित जनपद की तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायतों के 798516 मतदाता अपने मतों को करेंगे प्रयोग
नगरीय निकाय में नगर निगम सहित जनपद की तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायतों के 798516 मतदाता अपने मतों को करेंगे प्रयोग

फिरोजाबाद: नगरीय निकाय में नगर निगम सहित जनपद की तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायतों के 798516 मतदाता अपने मतों को करेंगे प्रयोग
-निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं अधिकारी-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार मेें शनिवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नियुक्त किये गयें प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को चुनाव की संवेदनशीलता के विषय में बताते हुए कहा कि इसमें सभी को पूरी निष्ठा से लगना होगा।
डीएम रवि रंजन ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के उपरांत किसी भी दशा में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नही होना चाहिये। उन्होने सभी अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर नजर रखने और सक्षम अधिकारियों को सूचित करने के निर्देेश दिये। अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती 2017 के नगर निकाय की पत्रावलियांे व डाटाओं को एक बार पढ़ लें। उन्होने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को कार्मिकों की नियुक्ति प्रशिक्षण आदि का कार्य देखेंगे।
इसी प्रकार से नगर मजिस्ट्रेट परिवहन ईंधन की व्यवस्था, जिला पूर्ति अधिकारी खान पान की व्यवस्था, जिला विकास अधिकारी लेखन सामग्री, थैला तैयार कराना आदि, उपायुक्त उद्योग मत पत्र व्यवस्था, वरिष्ठ कोषाधिकारी निर्वाचन व्
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



