फिरोजाबाद टीटीएसपी पंप का पूजन कर शुभारम्भ करती मेयर नूतन राठौर साथ में पार्षद संतोषी राठौर एवं अन्य मेयर ने विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ
टीटीएसपी पंप का पूजन कर शुभारम्भ करती मेयर नूतन राठौर साथ में पार्षद संतोषी राठौर एवं अन्य मेयर ने विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। मेयर नूतन राठौर ने विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण करार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे।
शुक्रवार मेयर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 19 के मौहल्ला कन्हैया नगर में गुड्डू के मकान से कलावती स्कूल तक एवं स्कूल के सामने वाली गली में लगभग 17 लाख 26 हजार रू. से नाली मरम्मत एवं इंला. सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इसके बाद वार्ड नं. 30 नीबू बाले बाग में रेलवे लाइन रोड के किनारे अशोक लाला की चक्की से अंकित गुप्ता के मकान तक दो लाख 29 हजार रू. से नाली एवं कलई स्ट्रिप के साथ इं.लां सड़क निर्माण कार्य कराया जायेंगा। इसके अलावा विजय नगर छारबाग में एक टीटीएसपी पंप स्थापित एवं रामनगर सीतारात स्कूल वाली गली में एक समरसेबिल स्थापित कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान पार्षद देवेन्द्र कुशवाह, संतोषी राठौर, संजय राठौर, उदय गुप्ता, कार्यकर्तागण अरूण राठौर, उमेश राठौर, विनोद तोमर, अवर अभियंता निर्माण विभोर कुमार, मयंक यादव जल आदि मौजूद रहे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



