सुपौल बिहार कटिहार पुलिस ने-18-घंटे में हीं हत्या कांड के दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
कटिहार पुलिस ने-18-घंटे में हीं हत्या कांड के दो आरोपी को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार प्रभारी बिहार।
स्लग:-कटिहार पुलिस ने-18-घंटे में हीं हत्या कांड के दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
एंकर:-मामला कटिहार जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र में गाली गलौज को लेकर गोली मारकर हत्या करने के बाद-SP-श्री जितेंद्र कुमार, के निर्देशानुसार पुलिस ने -18-घंटे में हीं दो आरोपी को गिरफ्तार करने की है।
कटिहार पुलिस ने एक बार फिर गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी को-18-घंटे में हीं गिरफ्तार कर लिया।
SP,-श्री जितेंद्र कुमार, ने बताया की कटिहार नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक रेलवे ढाला समीप-15- नवंबर की देर रात मनीष कुमार उर्फ कालू, की गोली मारकर हत्या कर दिया था।
आपसी विवाद में उत्पन्न आक्रोश के परिणाम के कारण आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था।
इस घटना में संलिप्त दो आरोपी पन्ना कुमार दास,और मो. नौशाद, को गिरफ्तार कर लिया गया है।मृतक के पिता के बयान पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
जिसमें मो. नौशाद,और पन्ना कुमार दास, को नामजद बनाया गया था।
उन्होंने ये भी बताया कि रात में मृतक मनीष कुमार उर्फ कालु, सभी दोस्त मिलकर भगवान चौक पर एक पार्टी में भाग लिया था। इसी क्रम में मनीष कुमार उर्फ कालु,से आरोपी पन्ना दास,को आपसी बात को लेकर गाली गलौज,हो गया था।
जिस पर बुरी तरह से आपस में मारपीट हो गई।
इसी बीच तीनों नामजद आरोपी ने आवेश में आकर मनीष कुमार उर्फ कालू, को गोली मार दी।
जिससे मनीष कुमार उर्फ कालू की मौत हो गई।
वहीं दोनों आरोपी ने अपराध स्वीकार भी किया है।
साथ हीं एक नामजद आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है।
अब देखना लाजमी होगा की फरार आरोपी कब तक गिरफ्तार हो पाती है।
बाईट:-श्री जितेंद्र कुमार, SP कटिहार।