फिरोजाबाद किड्स काॅर्नर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
किड्स काॅर्नर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

फिरोजाबाद: किड्स काॅर्नर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सोमवार को किड्स काॅर्नर स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने टोपाज हाउस, एमराल्ड हाउस, रूबी हाउस एवं सफायर हाउस के माध्यम से प्रेरणादायक नृत्य, गायन, ड्रामा आदि की प्रस्तुतियां दी। शिक्षक-शिक्षिकाओं की शानदार प्रस्तुतियां देखकर बच्चे प्रसन्नता से झूम उठे। वहीं कैबिनेट मेंबर द्वारा मोटीवेशनल गेम्स भी खिलाए गए।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर और प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने हाउस वाइज पुरुस्कार की घोषणा की। जिसमें बोर्ड डेकोरेशन के लिए प्रथम ट्रॉफी संयुक्त रूप से कश्मीरी एवं पंजाबी ग्रुप, द्वितीय गुजराती एवं तृतीय राजस्थानी ग्रुप को प्रदान की गई। नृत्य एवं अभिनय कार्यक्रम के लिए प्रथम ट्रॉफी पंजाबी एवं राजस्थानी ग्रुप तथा द्वितीय ट्रॉफी कश्मीरी एवं गुजराती ग्रुप को प्रदान की गई।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


