गढ़वा झारखंड साइड लेने में दो मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
साइड लेने में दो मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ब्रेकिंग खबर
*साइड लेने में दो मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल*
संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड के लमारी कला पंचायत अंतर्गत लमारी कला गांव में दो मोटरसाइकिल साइड लेने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई बताते चलें कि अमित कुमार उम्र 19 वर्ष पिता सुकन रजवार ग्राम सुगवादामर पंचायत चटनिया के रहने वाले जो आगे से नवीन दुबे ग्राम बलियारी निवासी जो सबुआ विद्यालय मे सरकारी शिक्षक हैं जो लमारी कला मे रूम लेकर रहते हैं जो दो लोग अपने मोटरसाइकिल सवार होकर जा रहे थे उसके पीछे अमित कुमार जा रहे थे जब नवीन दुबे दाहिने साइड में अपना रूम में जाने लगे तो उसी के पीछे से अमित कुमार टक्कर मार दिया टक्कर इतना जोरदार था कि जो टकराने वाला व्यक्ति अमित कुमार था ओ गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल मंझीआँव में भेज भेज दिया गया अमित कुमार गंभीर रूप से घायल था अमित कुमार के सर मे छोट लगा हैं
Subscribe to my channel



