सुपौल DM ने किया औचक निरीक्षण SDM भी रहे साथ

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत करोड़ों की लागत से बन रहे अनुमंडलीय रेफ़रल अस्पताल की निरीक्षण करने की है।
DM, कौशल कुमार, ने बताया की त्रिवेणीगंज में बन रहे रेफ़रल अस्पताल का निरीक्षण किया गया है।
-75-बेडों के लिए तैयार किया जा रहा है।
जो मार्च तक में सही तरीके से कार्य पूर्ण कर देना है।
ताकि सुचारू रूप से अस्पताल चल सके।
मरीजों का इलाज सही तरीके से हो सके।
साथ हीं बताया की अस्पताल में चार दिवारी का प्रोविजन नहीं दिया गया है।
उसके लिए आगे पत्र भेजकर चार दिवारी का सेक्सन करवा प्रोविजन में लाकर भवन बनने के साथ हीं चार दीवारी का भी कार्य हो सके।
ताकि एक साथ सभी कार्य पूर्ण हो सके।
वहीं DM, कौशल कुमार, ने ब्लॉक, एवं अनुमंडल, कार्यालय में भी जाकर जायजा लिया।
साथ हीं अधिकारी से मिल बात की।
साथ हीं ये भी बताया की अभी जिले में मेरी पदस्थापना हुई।
सभी अधिकारियों से मिलकर बात किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने ये भी बताया की कोविड की लहर चल रही है सभी लोग मास्क लगाकर चलें।
अपनी सुरक्षा खुद स्वयं करना चाहिए।
कोविड के प्रति जो भी आदेश जारी किए गए हैं उसका सभी लोग मिलकर पालन करें।
तभी हमलोग सब मिलकर इस कोविड से भी लड़कर जीत पाएंगे।
निरीक्षण में SDM, एस जेड हसन, सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
बाईट:-कौशल कुमार, DM, सुपौल।
Subscribe to my channel

