सुपौल बिहार लक्ष्मीनियाँ गांव में दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी पूजा मेला का आयोजन किया गया
लक्ष्मीनियाँ गांव में दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी पूजा मेला का आयोजन किया गया


*आलोक बादल रिपोर्टर त्रिवेणीगंज सुपौल*
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडल के अंतर्गत लक्ष्मीनियाँ गांव में गत कई दशक पूर्व से ही दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी पूजा मेला का आयोजन किया जाता है।
मेला अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड सचिव संघ के जिला अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि महान धार्मिक पर्व के शुभ अवसर पर गार्जियन स्वरूप अभिभावक इस सभा में दर्शक के रूप में बड़े भाई माता एवं बहनों और प्यारे दोस्तों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। क्योंकि आप ही का प्यार और आशीर्वाद से मुझे गत कई वर्षों से आप सबों का सेवा करने का मुझे मौका मिला है। इसके लिए मैं फिर से स्वागत एवं अभिनंदन करना चाहता हूं, लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी से आग्रह करता हूं कि सभी को सदा सुखी और सलामत रखे। मेला अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि दीपावली धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है. दिवाली में वैसे कहा जाता है कि भगवान राम और रावण का जो युद्ध हुआ था और भगवान राम की जीत से दीपावली का आयोजन किया जाता है, ऐसा इतिहास का कहना है।
हमारे देश में पांच दिवसीय दिवाली के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। धनतेरस से इस त्यौहार का शुरुआत होता है। और यह भाई दूज तक चलता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई गई। इसी दिन लक्ष्मी पूजन की जाती है। मां लक्ष्मी के साथ गणेश भगवान और कुबेर देव की भी उपासना की जाती है। दिवाली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है।सभी लोग दिवाली पर साफ-सुथरे घर में दिए जलाते हैं लाइट लगाते हैं. कई शहरों को तो बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया जाता है लोग पूजा के बाद एक-दूसरे के घर प्रसाद और मिठाई बांटने भी जाते हैं। सुबह से ही दिवाली की रात के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है।
इस आयोजन में उपस्थित लालेश्वर यादव (मेला सचिव), सुशील कुमार सुमन (सीनियर नाटक निर्देशक सह शिक्षक), अनमोल यादव जी (स्थानीय नाटक निर्देशक)
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सज्जन कुमार संत जी (व्यापार संघ प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणीगंज सह राजद नेता), सिकंदर सरदार ( जिला परिषद प्रतिनिधि ), अमरेंद्र कुमार उर्फ शंकर जी (मुखिया प्रतिनिधि) दीपक कामत ( पूर्व मुखिया प्रतिनिधि), बबलू सरदार ( शिक्षक )
आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन में उपस्थित थे।
Subscribe to my channel
