सहरसा बिहार WRD, स्कूटी और जेई की मनमानी से संवेदक परेशान, आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
WRD, स्कूटी और जेई की मनमानी से संवेदक परेशान, आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत डपरखा चौक समीप स्थित जलसंसाधन विभाग प्रमंडल कार्यालय के स्कूटी और जेई के मनमानी से परेशान संवेदक ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने की है।
संवेदकों ने बताया की फिनांसियाल बिड योजना को संवेदकों बीच बैठक कर किया जाना था।
लेकिन जलसंसाधन विभाग के स्कूटी और जेई के द्वारा कुछ संवेदकों से रुपया लेकर बिना जानकारी बिना बैठक किए मनमानी तरीके से कर दिया गया।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद हमलोगों ने स्कूटी साहेब को आवेदन देने आए थे लेकिन स्कूटी साहब जेई साहब दोनों कार्यालय बन्द कर अपने आवास चले गए।
घंटो बीत जाने के बाद भी नहीं आए।
साथ हीं ये भी बताया की स्थानीय पुलिस भी आई लेकिन एक बार भी आवास से निकलकर हमलोगों से मिलने नहीं आए।
अब आप समझ सकते हैं की एक कहावत है दाल में कुछ काला है या फिर पूरी दाल हीं काली है।
वहीं पत्रकार द्वारा स्कूटी साहब और जेई साहब से दुरभाष पर कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन एक बार भी फोन उठाना उचित नहीं समझा।
वहीं जलसंसाधन विभाग के
A, C, साहब से दुरभाष पर सम्पर्क कर स्कूटी साहब और जेई साहब की मनमानी के बारे में बताया गया तो उन्होंने बताया की संवेदक लोग आवेदन देंगे तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में अधिकारियों की मनमानी चलती रहेगी या फिर उस पर रोक भी लगाया जाएगा।
बाईट:-संवेदक।