फिरोजाबाद शिक्षक दिवस के अवसर पर बलदाऊ जी गार्डन आगरा में सेवानिवृत्त एवं सेवारत अध्यापक व अध्यापिका का फूल माला पहनाकर शॉल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया
शिक्षक दिवस के अवसर पर बलदाऊ जी गार्डन आगरा में सेवानिवृत्त एवं सेवारत अध्यापक व अध्यापिका का फूल माला पहनाकर शॉल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया


5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर बलदाऊ जी गार्डन आगरा में सेवानिवृत्त एवं सेवारत अध्यापक व अध्यापिका का फूल माला पहनाकर शॉल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल साहब थे। कार्यक्रम का आयोजन माननीय विधायक एत्मादपुर श्री धर्मपाल सिंह जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अध्यापक व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की इस संसार में गुरु का स्थान सर्वोच्च है गुरु से बढ़कर इस संसार में कोई नहीं है उन्होंने दोहे के माध्यम से बताया की “गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए “। उन्होंने संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमारे लिए शिक्षा की महती आवश्यकता है तत्पश्चात संगठन, उसके बाद हमें अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए । इस अवसर पर श्री आरपी शर्मा संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, डॉo विजय श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि भानु महाजन, डॉ इंद्र प्रकाश सोलंकी प्राचार्य, श्री महेश चंद्र एडी बेसिक आगरा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के तहत पूर्व शिक्षिका, समाजसेवी, आर्टिस्ट ऑल इंडिया रेडियो आगरा, सेवानिवृत्त जेलर की पत्नी श्रीमती उमा गौतम ने मनमोहक गीत महिलाओं के अधिकारों को दृष्टिगत रखते हुए सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक एत्मादपुर विधायक माननीय धर्मपाल सिंह जी ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। देखिए एक विस्तृत रिपोर्ट अरविंद कुमार श्रीवास्तव के साथ।
Subscribe to my channel



