चित्रकूट उप जिलाधिकारी मानिकपुर गोद लिए गए बच्चों से मुलाकात की

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
उप जिलाधिकारी मानिकपुर गोद लिए गए बच्चों से मुलाकात की

चित्रकूट जनपद के तहसील मानिकपुर में प्रमेश श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी मानिकपुर गोद ली गई क्षय रोगी बालिका रेशमी पुत्री छोटेलाल18 वर्ष निवासी गांधीनगर के घर जाकर उसका हाल चाल लिया गया, उसने बताया कि 4 माह से उसका इलाज चल रहा है उसे आश्वस्त किया गया कि अगले 2 माह के बाद उसका tbका रोग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा, tb रोग को समाप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई ,वहां जाकर पता चला कि उसके पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है वह धन के अभाव में पढ़ाई नहीं कर रही है ऐसे में उसे विद्यालय में दाखिला करवाने का भी आश्वासन दिया गया वहीं दूसरी तरफ गैरों की बालक मनीष रैदास उम्र 10 वर्ष से ग्राम रवारा जाकर उसका हाल चाल लिया और आश्वस्त किया 6 माह का कोर्स पूरा होते ही आपका मर्ज ठीक हो जाएगा माता-पिता को सुझाव दिए गए टीवी रोग समाप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्था प्राप्त करवाई गई उप जिला अधिकारी के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया अपने क्षेत्र में क्षेत्र की जनता बहुत ही संतुष्ट है
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



