बांदा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी कई घायल,एक मासूम की मौत
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी कई घायल,एक मासूम की मौत

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बांदा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से होने वाली दुर्घटनाएं रुक नहीं रही है। सीएम योगी की अपील के बाद भी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोखिम भरा सफर करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बाँदा जनपद के नरैनी में एक और ट्रैक्टर ट्राली पलटने का बड़ा हादसा हो गया, ट्रैक्टर सवार करीब 25 लोगों में से 20 लोग घायल हो गए और वही एक मासूम बच्चे की मौत हो गई इतना ही नहीं इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
आपको बता दें पूरा मामला नरैनी थाना अंतर्गत पनगरा गांव का है जहां एक ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 25 लोग सवार होकर नरैनी के मुकेरा से मध्य प्रदेश के गोयरा गांव मांगलिक कार्य हेतु जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसके चलते 20 लोग घायल हो गए जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है वही एक मासूम बच्चे की मौत भी हो गई है।सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस प्रशासन ने घायलों की मदद की।इनको जिला अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सभी घायलों को प्रशासन द्वारा नरैनी में स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सक लवलेश पटेल व अन्य स्टाफ ने घायलों का इलाज किया।दुर्घटना ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से भी यह हादसा हुआ है। यह ट्रैक्टर ट्रॉली किसकी थी और उसे कौन चला रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।फिलहाल प्रशासन घायलों का इलाज कराने और पीड़ितों तक मदद पहुंचाने पर ध्यान दे रहा है।
बाइट – सीओ
अब सवाल यह उठता है कि कानपुर में हुए ट्रैक्टर ट्राली हादसे में दर्जनों लोगों की मौत के बाद सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तत्काल प्रभाव से ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था पर यूपी के बिगड़ैल हुक्मरानों पर इसका कोई असर नहीं हुआ जिसके चलते देर रात पहले चित्रकूट में ट्रैक्टर ट्राली का बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए वही इस हादसे के बाद भी सीख ना लेते हुए बांदा के नरैनी प्रशासन की लापरवाही के चलते एक और बड़ा हादसा हो गया अब सवाल यह उठ रहा है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है?
Subscribe to my channel



