कानपुर थाना शिवराजपुर में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी जयंती मनाई गई
थाना शिवराजपुर में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी जयंती मनाई गई

ब्रेकिंग न्यूज
आवाज इंडिया लाइव न्यूज़।
थाना शिवराजपुर के अंतर्गत थाना परिसर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह परिहार एवं सब इंस्पेक्टर सौरभ प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, शुभम पांडे, लोचव ,राजेश कुमार , कॉन्स्टेबल विशाल प्रताप, मुलायम सिंह, एवं पुलिस फोर्स के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती पर थाना अध्यक्ष द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए एवं सलामी दी और प्रतिज्ञा कि। और देश में हर साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के तौर पर मनाया जाता है। देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले गांधी जी महान राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक रहे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर कई-कई बार ब्रिटिश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर किया। सत्य और अहिंसा के सिद्धांत उनकी ताकत थे। बिना हथियारों के कैसे अपने अधिकार हासिल किए जा सकते हैं, इसकी उन्होंने दुनिया भर के सामने शानदार मिसाल दी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वाद-विवाद, भाषण और निबंध लेखन जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।