फिरोजाबाद विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

जहां पर विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय फिरोजाबाद में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस पुनीत अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय फिरोजाबाद श्रीमती अंजलि अग्रवाल तथा जिला गाइड कैप्टन श्रीमती विनीता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर संयुक्त रुप से माल्यार्पण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ समाज सेविका, सेवानिवृत शिक्षिका, रेडियो आर्टिस्ट आकाशवाणी आगरा, सेवानिवृत्त जेलर की पत्नी श्रीमती उमा गौतम के मनमोहक भजन की प्रस्तुति “जब चराता है वन वन में गाउये कैसे कह दूं कि ग्वाला नहीं है”। श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए इसके साथ ही “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम” भजन की मनमोहक प्रस्तुति थी।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद श्रीमती अंजलि अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे उन्होंने अहिंसा के बल पर ही हमारे देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उन्होंने स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद श्री विजय सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन है तथा हमारा यह कर्तव्य है कि हम महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलें तभी हमें हमारे जीवन में सफलता हासिल हो सकेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ईवीएम मास्टर ट्रेनर एवं स्काउट मास्टर रणजीत सिंह, श्रीमती उमा गौतम, श्री विनोद कुमार सेठी, जिला गाइड कैप्टन श्रीमती विनीता, जिला व्यायाम शिक्षक चेतेंद्र प्रताप सिंह, विष्णु दयाल, पंकज चिमनानी, मु0 दानिश, अरुण, अनिल कुमार, अभय किशोर, अजय पांडे, रामू सिंह, रामप्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे देखिए एक रिपोर्ट जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव के साथ ।