सहरसा सहरसा में जहाँ आधी रात छापेमारी कर पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है

*सहरसा बिहार*
*जिला सहरसा ब्यूरो सुभाष राम*
*सहरसा में जहाँ आधी रात छापेमारी कर पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है*
बड़ी खबर बिहार के सहरसा जिले से है। जहाँ आधी रात छापेमारी कर पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हकपारा गाँव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के हकपारा गाँव से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली है। उन्होंने बताया कि लोहे का ग्रिल लगा परिसर से पुआल सहित अन्य जगह छुपाकर रखी गई करीब 70 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जहां से शराब बरामद हुई पता लगाया जा रहा है कि परिसर किसका है। वहीं कारोबारी को भी चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाही में जुटी हुई है।
*BYTE – *जयशंकर प्रसाद* – *थानाध्यक्ष, सदर – सहरसा।*
Subscribe to my channel



