Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढ़वा झारखंड राहुल फिजिकल एकेडमी, टाउनशीप के अभ्यर्थियों ने क्षेत्र का परचम लहराया

राहुल फिजिकल एकेडमी, टाउनशीप के अभ्यर्थियों ने क्षेत्र का परचम लहराया

Spread the love

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट

राहुल फिजिकल एकेडमी, टाउनशीप के अभ्यर्थियों ने क्षेत्र का परचम लहराया ।
8 सितंबर 2022 को हुए अग्निवीर रैली रांची मोराबादी के आर्मी ग्राउण्ड में राहुल फिजिकल एकेडमी टाउनशीप के अभ्यर्थियों ने अपना परचम लहराया एवं अपने क्षे़त्र का नाम रौशन किया , जिसमें 10 अभ्यर्थियों ने पूर्ण रूप से दौड. एवं फिजिकल में सफलता प्राप्त किया । जिसमे 3 अभ्यर्थि रविन्द्र कुमार ,सुदीप चैधरी और लव कुश प्रजापति दौड के पश्चात चेस्ट में असफल रहे , एवं रंजीत पटेल, विकास यादव ,रोहीत यादव ,गुंजन सिंह ,दीपक पाल ,पप्पु साह,सदाम अंसारी पूर्ण रूप से सफल रहे। एकेडमी ट्रेनर राहुल कुमार यादव ने भी CISF दौड मे अपना परचम लहराया । एकेडमी के निर्देशक ब्रजेश दूबे, मुख्य सलाहकार सागर गुप्ता एवं आर्मी में कार्यरत अभिजित सिंह (प्रशिक्षक) ने कहा की बडे ही कम समय में हमारे एकेडमी के बच्चो द्वारा कडी मेहनत,लगन एवं ट्रेनर के सही मार्गर्दशन में सफलता प्राप्त किया है, अपने एकेडमी के बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी हमारे बच्चे आने वाली सेना भर्ती मे अधिक से अधिक संख्या में सफल हों इस पर पूर्ण ध्यान दिया जाएगा कहते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी । 26 अक्टुबर को होने वाले लडकीयों कि आर्मी अग्नीबीर भर्ती के लिए भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष जानकारी के लिए अमित कम्प्युटर,टाउनशिप से सम्पर्क करे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com