बांदा अतर्रा में पुलिस पाठशाला :कानून का करे पालन,महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा
अतर्रा में पुलिस पाठशाला :कानून का करे पालन,महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

ब्रह्म विज्ञान इंटर अतर्रा बांदा में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया।पुलिस पाठशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने किया तथा संचालन कालीचरण बाजपेयी ने किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र गौतम, तथा कोतवाली प्रभारी अतर्रा अनूप कुमार दुबे रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राएं अपने को कमजोर न समझें, बल्कि शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनकर किसी भी परिस्थिति से सामना करने के लिए तैयार रहें। समाज में कहीं भी बालिकाओं के साथ किसी भी तरह की घटना, दुर्घटना या छींटाकशी हो तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि बेटियां आगे बढ़ें, कोई भी अराजक तत्व आपके रास्ते में बाधक बनता है तो पुलिस आपके साथ खड़ी है। उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष अतर्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के लिए हेल्पलाइन नंबर शासन द्वारा दिये गये हैं जिनके माध्यम से पुलिस 24 घण्टे आपकी सेवा में तत्पर है।जैसे घरेलू हिंसा 181, पुलिस सहायता 112 ,महिला हेल्पलाइन 1090 ,साइबर क्राइम 1930 ,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि की जानकारी दी।
पूनम पाल, साधना उमा क्षत्रिय, निशा चौहान महिला कांस्टेबल ने बच्चों को इस दौरान पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया।
इस दौरान चेतराम, शान्ति भूषण यादव, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सोमनाथ, बीरेंद्र दीक्षित, सुशील कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद्र, राममिलन यादव, जेपी कोमल, मधु सविता, प्रेमलता, विश्वनाथ, गिरिजेश मिश्र, तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रही,
प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा पुलिस के कार्यों की सराहना भी की, अपने संबोधन में कहा कि पुलिस जनता को भयमुक्त करती है।
Subscribe to my channel



