सहरसा बिहार एक्स-रे कराने में हुई विलंब तो जमकर अस्पताल में मचाया बवाल एक्स-रे रूम में की तोड़फोड़ कर्मी के साथ की गई मारपीट
एक्स-रे कराने में हुई विलंब तो जमकर अस्पताल में मचाया बवाल एक्स-रे रूम में की तोड़फोड़ कर्मी के साथ की गई मारपीट

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सहरसा शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 17 निवासी मोहनदास मारपीट मामले में जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे जहां एक्स-रे रूम में जाने के बाद जल्द से जल्द उनका एक्स-रे करने की बात कही गई वही एक्स-रे रूम में मौजूद कर्मी इंद्रजीत पासवान द्वारा उसे बाहर रुकने को कहा गया बस इतना सुनते ही जख्मी मोहन दास के परिजन आग बबूला हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया इतना ही नहीं उन्होंने एक्स-रे रूम में तोड़फोड़ भी की कई सामान को तोड़ दिया गया और एक्स-रे रूम में मौजूद कर्मी इंद्रजीत पासवान के साथ हाथापाई की और उनके साथ बदसलूकी कर मारपीट भी की गई सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद गार्ड आनन-फानन में वहां पहुंचे जहां अस्पताल मैनेजर सिंपी कुमारी के साथ अस्पताल के कई कर्मी पहुंच मामले को शांत करने का प्रयास किया गया लेकिन लाख कहने के बावजूद भी उनके परिजन शांत नहीं हुए जिसके बाद अस्पताल मैनेजर द्वारा इसकी जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू की वहीं अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 17 में पैसे के लेनदेन के विवाद में और मोहन दास के बीच मारपीट की घटना घटी थी जिसमें दोनों लोग जख्मी हुए हैं वही मोहनदास एक्स आर्मी भी रह चुके हैं ।
BYTE :- मोहनदास घायल।
BYTE :- इंद्रजीत पासवान अस्पताल कर्मी।
Subscribe to my channel



