Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड kandi में अलग-अलग गांव की दो व्यक्तियों की ठनका गिरने से मौत हो गया
kandi में अलग-अलग गांव की दो व्यक्तियों की ठनका गिरने से मौत हो गया

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
kandi थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर ठनका गिरने से जो व्यक्ति की मौत हो गई व तीन महिला घायल हो गई घायलों के इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भेजा गया मृतकों में एक महिला व एक पुरुष शामिल है घटना बेलहथ गांव निवासी 45 वर्षीय जगदीश यादव की मौत ठनका गिरने से हो गई वे खेत में मवेशी चरा रहे थे यह जवाब के साथ बिजली चमकी व ठनका गिरने से उनकी मृत्यु हो गई दूसरी घटना नारायणपुर गांव की है जहां पर सागर चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी का ठनका गिरने से मौत हो गई साथ ही तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई सभी घायलों कोई इलाज के लिए रेफर अस्पताल में भेजा गया है घायलों में सुदर्शन चौधरी 40 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी व मुद्रिका चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी विफनी कुंवर शामिल है सभी महिला खेत में धान के रोपनी कर रही थी
Subscribe to my channel



