सुपौल बिहार करोड़ों की लागत से बनी पंचायत भवन में गार्ड नहीं रहने के कारण हुई चोरी
करोड़ों की लागत से बनी पंचायत भवन में गार्ड नहीं रहने के कारण हुई चोरी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र लातोना दक्षिण पंचायत स्थित करोड़ों की लागत से बनी सरकारी पंचायत भवन में गार्ड नहीं रहने के कारण सीलिंग पंखा सहित डेस्क टेबुल चोरों द्वारा हजारों की चोरी करने की है।
पंचायत के मुखिया पिंकी देवी, ने बताया की सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से बनाया गया पंचायत भवन में गार्ड नहीं रहने के कारण चोरों ने रात्रि समय ताला तोड़कर सीलिंग पंखा,प्रिंटिंग मशीन, सहित डेस्क टेबुल चोरी कर ली।
गोदरेज में रखे कागजात का भी ताला तोड़कर बिखरा दिया।
साथ हीं उन्होंने ये भी बताया की ये पहली बार चोरी नहीं हुई है।
इससे पूर्व में भी चोरों द्वारा समान की चोरी हो चुकी है।
जिसकी सूचना स्थानीय थाना को पहले भी दी गई थी।
दुबारा भी आवेदन देकर सूचना दिया गया है।
हालांकि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा आकर जांच किया गया है।
वहीं जांच करने आए पुलिस से पूछा गया की क्या सब चोरी की गई है।
तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आए।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में करोड़ों की लागत से बनी सरकारी भवन में गार्ड की नियुक्ति हो पाती है।
या फिर ऐसे हीं आए दिन चोरों द्वारा चोरी होती रहेगी।
इससे पूर्व में भी सरकारी भवनों से कई पंचायतों में चोरी हो चुकी है।
Subscribe to my channel


