सहरसा बिहार मंत्री की जनता दरबार में लगी फरियादी का भीड़
मंत्री की जनता दरबार में लगी फरियादी का भीड़

रिर्पोट-: ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर-: शनिवार को बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड परिसर में कला संस्कृति, युवा खेल मंत्री डॉक्टर आलोक रंजन द्वारा आयोजित जनता दरबार में शिकायत करने वाले की लगी रही भीड़। सभी मामलों को बारी-बारी से सुनकर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया जबकि कई मामलों का आन द स्पाट निपटारा किया गया। कुछ मामलों में 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बता दें कि मंत्री के जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन संबंधित मामला आया है। जनता दरबार में सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। जनता दरबार में कई फरियादियों ने राजस्व कर्मचारी पर दाखिल खारिज करने के नाम पर उगाही करने का आरोप लगाया था। उसी कारण समय पर जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो पाता है। इधर गम्हरिया पंचायत के मुखिया कुमारी रीना ने पंचायत सचिव पर योजना में मनमानी करने का आरोप लगाया है। हालांकि की मुखिया ने एक माह पूर्व पंचायत सचिव अमरेन्द कुमार की शिकायत लिखित रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सोनियां ढ़ण्ढ़निया से की लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिससे गम्हरिया पंचायत के जनता में भी पंचायत सचिव के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। माने तो पंचायत सचिव प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर पर बैठकर राशन कार्ड फार्म हो या कोई अन्य फार्म हस्ताक्षर के नाम पर उगाही करने का काम करते हैं। लोगों ने गम्हरिया पंचायत पंचायत सचिव अमरेन्द कुमार को हटाने की मांग की है। ताकि दूसरा पंचायत सेवक पदस्थापित हो और पंचायत में विकास का कार्य शुचारु रुप से जारी रहे।
Subscribe to my channel

