सुपौल बिहार DIG, ने पिपरा थानों का किया निरीक्षण। पुलिस महकमा में मची हड़कम्प
DIG, ने पिपरा थानों का किया निरीक्षण। पुलिस महकमा में मची हड़कम्प
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
डकैती घटना के पीड़ित शिक्षिका ने डीआईजी से मिलकर डकैती कांड के उद्भेदन और अपराधियों के गिरफ्तारी की लगाई गुहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत पिपरा प्रखंड स्थित पिपरा थाना में DIG,श्री शिवदीप लांडे,के द्वारा जायजा लेकर निरीक्षण करने की है।
DIG,श्री शिवदीप लांडे,द्वारा निरीक्षण करने पिपरा थाना पहुंचते हीं फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार।
इस दौरान पिपरा बाजार में एक माह पूर्व में एक महिला शिक्षिका के घर हुई डकैती की घटना को लेकर पीड़ित शिक्षिका ने थाने पहुंचकर DIG, साहेब से डकैती कांड का उद्द्भेदन और आरोपियों के गिरफ्तारी करने की लगाई गुहार। पीड़ित दंपती ने DIG, साहेब को आवेदन देकर कांड के उद्भेदन और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
हालांकि पीड़ित शिक्षिका केंदू कुमारी, की शिकायत को DIG, श्री शिवदीप लांडे ने बारीकी से सुन उन्हें न्याय का भरोसा देते हुए जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। और कहा की जल्द हीं कांड का उद्भेदन कर इसमें संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में -04-और-05- जून रात्रि समय एक महिला शिक्षिका केंदू कुमारी,के घर अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर करीब-15 -लाख रूपये के जेवरात और नगदी समेत सामान को लूट कर फरार हो गए।
इस घटना में बदमाशों ने शिक्षिका केंदू कुमारी,और उसके पति संजीव यादव,के साथ मारपीट भी किया जिसमे शिक्षिका और उसके पति गंभीर रूप से घायल भी हो गए। खास बात यह है की घटना की सारी तस्वीर घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बाबजूद इसके अब तक इस मामले में कांड का न तो उद्भेदन हो चुका है और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
जिससे पीड़ित शिक्षिका मायूस और थक हारकर आज पिपरा थाना पहुंचकर DIG, से न्याय की गुहार लगाई है।
निरीक्षण में SP, डी अमरकेश, के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
अब देखना लाजमी होगा कि पीड़ित शिक्षिका की DIG, साहेब से लगाई गई गुहार पर कांड का कब तक उद्भेदन हो पाता है।
और अपराधियों की कब तक गिरफ्तारी हो पाती है।
बाईट:-शिवदीप लांडे,DIG, सहरसा।