सहरसा बिहार जलनल योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पानी भरने के साथ ही धराशाही हुआ टंकी
जलनल योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पानी भरने के साथ ही धराशाही हुआ टंकी

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहारसा (बिहार)।
*ANCHOR :-* सहरसा जिले के बनमा ईटहरी क्षेत्र के पहलाम गांव के ब्राह्मण टोला में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने को लेकर करोड़ों की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया। लेकिन चालू होने से पहले टंकी में पानी भरने के साथ ही धरासाई हो गई। यूं कहें कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। विभिन्न पंचायत में नल का जल योजना के तहत वार्ड स्तर पर जलनल योजना को लेकर टंकी का निर्माण कराए जा रहा हैं। जो गुणवत्ता विहीन है। पानी टंकी में जैसे ही पानी भरा गया धराशाई होकर जमीन पर गिर गया। जो इस योजना की गुणवत्ता को दर्शाती है। मामला प्रखंड के घोरदौड़ पंचायत के वार्ड नंबर 13 पहलाम ब्राह्मण टोला का है। जहां जल नल योजना के तहत करोड़ों रुपए की राशि से पानी टंकी का निर्माण किया गया। जिसका निर्माण 1 वर्ष पूर्व ही कर लिया गया था। लेकिन किसी कारण बस चालू नहीं हो पाया। बीते दिन संबंधित कर्मियों व ग्रामीणों के द्वारा योजना को चालू करने हेतु टंकी में पानी भरी गयी। टंकी में पानी भरते टंकी धराशाई हो गया। हालांकि जान माल की नुकसान नहीं हो पाया। लेकिन जो इस योजना का पोल खोलने में कहीं कसर नहीं छोड़ा गया है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिली है जांच किया जाएगा फिर कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया जाएगा।
*BYTE :-* जलनल योजना का सुपरवाइजर आशुतोष सिंह ।