Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा : *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया*

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम

पतरघट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिये गुरुवार से नामांकन शुरू हुआ। यह नामांकन 16 से 22 सितंबर तक होगी। पंचायत चुनावों में आमतौर पर मुखिया पद को लेकर होड़ दिखाई दी परंतु इस बार वार्ड सदस्यों के नामांकन में ज्यादा भीड़ पाई गई है। नामांकन के पहले दिन कुल 237 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें सबसे अधिक वार्ड सदस्य के 153, ग्राम कचहरी पंच के 29, मुखिया पद के 21, पंचायत समिति पद के 20, सरपंच पद के 14 अभ्यर्थी शामिल थे।
Subscribe to my channel


