Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बस
सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बस

उन्नाव।
गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट
*सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बस*
कौशल विकास मिशन के तहत लखनऊ के आई टी आई- परिसर अलीगंज, में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है।
जिस मेले में प्रतिभाग करने हेतु जनपद में कार्यरत निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं यथा- सोसायटी फॉर वाटर, शुक्लागंज, फ्यूचर नेट एजुकेशनल सोसायटी-उन्नाव, सक्षम एजुकेशनल सोसायटी-उन्नाव, मोनास इन्टरनेशनल-अचलगंज, ई०ओ०स०-बीघापुर, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, गंजमुरादाबाद से ३५० प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Subscribe to my channel


