सुपौल बिहार गुप्त सूचना पर खरी ट्रक कंटेनर में लदे फ्लाई एस ब्रिक्स चेम्बर में मिली लाखों की शराब
गुप्त सूचना पर खरी ट्रक कंटेनर में लदे फ्लाई एस ब्रिक्स चेम्बर में मिली लाखों की शराब

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक समीप खड़ी ट्रक में फ्लाई एस ब्रिक्स लदे चेम्बर से गुप्त सूचना के आधार पर DIG, सहित सुपौल पुलिसबल के द्वारा लाखों की शराब जब्त करने की है।
सुपौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर शाम सदर बाजार के डिग्री कॉलेज चौक के समीप खड़ी एक ट्रक से करीब-600- कार्टून शराब बरामद किया है।
खास बात यह है की इस मौके पर DIG, श्री शिवदीप लांडे,भी सुपौल पहुंचकर इसका जायजा लिया है।
सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में SP, श्री डी अमरकेश, ने बताया कि कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब लदा हुआ है।
जिसके बाद-SDPO, कुमार इंद्रप्रकाश, के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी बल के साथ स्थल पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें करीब- 600-कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।
बताया गया कि शराब की कार्टून फ्लाई एस ब्रिक्स के नीचे चेंबर में छुपा कर रखा गया था।
शराब की खेप आसाम के लखीमपुर से लाया गया था।
अरुणाचल प्रदेश में निर्मित इस शराब की खेप को जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में अनलोडिंग करना था।
कि इस बीच सदर थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौक समीप पुलिस ने इसे धर दबोचा।
इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक, और खलासी, जो हरियाणा के रहने वाले हैं दोनो को गिरफ्तार कर लिया है।
वही अब पुलिस उस कारोबारी की तलाश में जुट गई है।
जो पिपरा थाना क्षेत्र में शराब की खेप लेने वाला था।
चूंकि शराब पिपरा थाना क्षेत्र में डिलीवरी होने वाली थी।
एक तरफ बिहार में शराब पूर्णरूप से बंदी है।
फिर भी शराब माफिया हैं की कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।
अब देखना लाजमी होगा की क्या प्रशासन माफियाओं को पकड़ने में सफल हो पाते हैं या फिर शराब माफिया ऐसे हीं प्रशासन को ठेंगे दिखाते रहेंगें।
Subscribe to my channel



