Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद छात्राओं को आत्म को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए
छात्राओं को आत्म को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए

टूंडला फिरोजाबाद

छात्राओं को आत्म को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए!
टूंडला 28 जून, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला दत्त में प्रबंध समिति की बैठक हुई !
जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने की संचालन स चिव प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमारी ने किया बैठक में पुराने विकास कार्यों पर चर्चा की गई उनको देखा गया तथा आत्म रक्षार्थ प्रशिक्षण के छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए बैठक में प्रवीण रानी अरविंद कुमार भावना मोनालिसा रामनिवास रिंकी मोहन देवी गरिमा कुशवाहा मीनू कमल वीरेंद्र कुमार राखी आदि उपस्थित रहे!
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


