सुपौल बिहार ललन कुमार (पुलिस निरीक्षक) की भांजा प्रभात कुमार के साथ शादी बंधन में बंधी कुमारी गुड़िया ली सात फेरे, हुए एक दूजे के
ललन कुमार (पुलिस निरीक्षक) की भांजा प्रभात कुमार के साथ शादी बंधन में बंधी कुमारी गुड़िया ली सात फेरे, हुए एक दूजे के

(आलोक बादल जिला संवाददाता सुपौल)

सुपौल जिला के थाना त्रिवेणीगंज क्षेत्र के मेंडिया गांव निवासी ललन कुमार(पुलिस निरीक्षक) के भांजा आयुष्मान प्रभात कुमार माता श्रीमती मीरा देवी, पिता श्री जय नारायण यादव ग्राम- औराहा पोस्ट- भैरोपट्टी थाना- त्रिवेणीगंज जिला (सुपौल) का निवासी के संग आयुष्मति कुमारी गुड़िया माता श्रीमती लालमैन देवी, पिता श्री गंगा यादव ग्राम- कुपड़िया पोस्ट- जरैला, थाना- त्रिवेणीगंज जिला सुपौल निवासी 22 जून 2022 को शादी की बन्धन में सात फेरे लेने के साथ साथ एक दूजे के हो गए।
शादी समारोह में उपस्थित
प्रोफेसर शिव चंद्र प्रसाद यादव (HOD Economics A.L.Y College Triveni ganj),मनोहर कुमार (शिक्षक), मनोज कुमार (शिक्षक) डॉ विपिन कुमार, कपिलेश्वर यादव पूर्व शिक्षक (+2 उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज), प्रोफेसर सुरेंद्र यादव, प्रोफेसर देवेंद्र यादव, प्रोफेसर अरुण यादव, प्रोफेसर अशोक यादव, निरंजन अग्रवाल मुन्ना यादव ( मुखिया) अश्वनी कुमार, केशव कुमार, लालू कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति शादी समारोह में उपस्थित थे।
शादी समारोह के मंडप में श्री ललन कुमार (पुलिस निरीक्षक) ने अपनी दोनो हाथों से वर वधू को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं पर वधू पक्ष की सहेलियों ने शादी मंडप में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में वर प्रभात कुमार की आरती उतारी। वहीं पर प्रभात कुमार ने कुमारी गुड़िया के गले में फूल की माला पहना कर अपनी जीवन संगिनी बनाया तो कुमारी गुड़िया ने भी प्रभात कुमार के गले में फूल की माला पहना कर अपना जीवनसाथी स्वीकार किया। उपस्थित जनों ने वर वधू को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्रदान किया।
Subscribe to my channel



