गढ़वा झारखंड kandi में अपराधियों द्वारा ब्लॉक स्टाफ क्वार्टर में गोली चलने की मामला प्रकाश में आया
kandi में अपराधियों द्वारा ब्लॉक स्टाफ क्वार्टर में गोली चलने की मामला प्रकाश में आया

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
kandi थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी मोखापी मोड़ सड़क में तहसील भवन के सामने निर्माणधीन ब्लॉक स्टॉप क्वार्टर के साइट पर अपराधियों द्वारा गोली चलाने का एक मामला प्रकाश में आया घटना शुक्रवार शाम की साइट मुंशी देव कांत ओझा ने एक लिखित आवेदन थाना में देकर पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया मुंशी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर से एक फायर कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए मुंशी देव कांत ओझा के हाथ बांस के डंडे से मारा भी है अपराधियों ने मुंशी को बांस से सर पर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है सभी अपराधी अपना चेहरा कपड़ा से ढके हुए थे सभी निर्माण कार्य बंद करने की बात कर रहे थे यह घटना रंगदारी से जुड़ा लगता है ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर ब्लॉक के पदाधिकारी व स्टाफ का क्वाटर का निर्माण कार्य किया जा रहा पूछताछ के लिए तीनों लोगों को पुलिस ने उठाई है मुंशी ने सभी पांच अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है कांडी थाना प्रभारी faij रबानी ने बताया कि साइट मुंशी देव कांत ओझा के आयोजन के तहत थाना कांड संख्या66/22 के तहत आज एक्ट का मामला दर्ज किया गया अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे
Subscribe to my channel



