फिरोजाबाद काकोरी कांड के महानायक पं राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय
काकोरी कांड के महानायक पं राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी नेतृत्व में देश की आजादी व काकोरी कांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती टूंडला डॉक्टर अनिल वार्ष्णेय क्लीनिक के पास मनाई गई कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी दिलीप बोर्ड ने किया , सबसे पहले महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल जी के चित्र पर वीरेंद्र पाल जी इंडियन गैस , नगर के प्रतिष्ठित डॉ अनिल वार्ष्णेय,, राष्ट्रीय कवि चेतन बिहारी ,और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए
आए अतिथियों ने महान क्रांतिकारी बिस्मिल जीके जीवन पर प्रकाश डाला
श्री वीर सुरेन्द्र पाल यादव ने कहा आज देश के बड़े क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती है और लोगों को पता नहीं हमारा देश इन वीरों की कुर्बानी की बदौलत आजाद है देश में ऐसे वीरों के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर हिना अत्यावश्यक है ,।
श्री बेदी ने बिस्मिल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा में कहा आज ही के दिन 11 जून 8197 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बिस्मिल जी का जन्म हुआ बिस्मिल जी वीरता के साथ-साथ एक अच्छे विद्वान शायर थे देश की स्वतंत्रता के इतिहास में बिस्मिल जी का नाम इतिहास के सुनहरे अक्षरों में अंकित है इनके नेतृत्व में अंग्रेजी खजाना लूटा गया काकोरी स्टेशन पर यह देश की आजादी के इतिहास की ऐतिहासिक घटना है जो काकोरी कांड के नाम से प्रसिद्ध है लूट और हत्या का मुकदमा चला जिसमें राम प्रसाद बिस्मिल जी जी के साथी राजेंद्र नाथ लहरी , ठाकुर रोशन सिंह ,अशफाक उल्ला खान और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी को मौत की सजा सुनाई गई विष्णु जी को 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर की जेल में फांसी देकर भारत मां के वीर सपूत को शहीद कर दिया था।
देश की खातिर शहीद हो गए और आज भारतवासी इन वीरों को भूल गए महज 75 वर्षों में , आजाद भारत की सरकारों ने इन्हें शहीद का दर्जा आज तक नहीं दिया देशवासी अपने क्रांतिकारी वीरों को शहीद मानते हैं और मानते रहेंगे
क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन क्रांतिकारियों के लिए भारत सरकार से शहीद का दर्जा देने की और भारत रतन की मांग निरंतर 7 वर्षों से करता रहा , जब तक अपने वीरों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न सरकार द्वारा नहीं दिया जाता यह वीरों के सम्मान में आवाज उठाता रहेगा
कार्यक्रम में उपस्थित
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , समाजसेवी वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव , समाजसेवी वरिष्ठ डॉक्टर अनिल वार्ष्णेय, समाजसेवी सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , समाजसेवी दिलीप गॉड , राष्ट्रीय कवि चेतन बिहारी, समाजसेवी मनीष यादव , समाजसेवी दुर्गेश अग्रवाल , समाजसेवी पवन कक्कर , समाजसेवी इंदरपाल सिंह , विनय नायक नगर अध्यक्ष , समाजसेवी प्रभुमीत सिंह जोंटी, डॉक्टर अनुशील वार्ष्णेय, , समाजसेवी संदीप मोरिया, समाजसेवी कुलदीप दीक्षित , समाजसेवी भजन सिंह , समाजसेवी ध्रुव दीक्षित , समाजसेवी सोनू , सुरेंद्र सिंह चौहान , पत्रकार सुभाष उपाध्याय , , डॉ अमित राजौरिया , डॉ अवनीश , कपिल , मुकुट , आदि समाजसेवी उपस्थित रहे
।
Subscribe to my channel



